आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 के अवसर पर पंजीकृत राजनीतिक दल आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी के पंजीकृत कार्यालय कोशलपुरी फैज़ाबाद उत्तरप्रदेश में पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ झंडारोहण कर, राष्ट्रगान गाया गया तदुपरांत मिष्ठान वितरण किया गया ।
कोटि-कोटि स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी नें कहा कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जानें वाला आज का यह पावन दिन वर्षों के त्याग, बलिदान और सहनशीलता के बाद मिला है, और हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उन कोटि-कोटि स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्नों के भारत का निर्माण करनें के लिये पूरे तन्मयता से जिम्मेदारी उठायें ।
आज के दिन तमाम सरकारी-गैरसरकारी-अर्धसरकारी-वैयक्तिक संस्थाओं प्रतिष्ठानों में जोश-उल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, बड़े भाषण और बड़ी-बड़ी तकरीरों से वादे-इरादे कहे-सुनाये जाते हैं लेकिन भारत देश के वासियों की न मुसीबतें कम होती हैं न उनकी जरूरतें ही पूरी होती हैं असमान-असंतुलित विकास, संसाधनों की कमी और बंदरबाँट नें पूरी-की-पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रखा है और जबतक समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में खुशियों और सुखों का सवेरा नहीं आ जाता तब-तक हमारा सारा आयोजन, हमारा सारा उल्लास और स्वतंत्रता दिवस के नाम पर की जानें वाली सारी कवायद केवल एक पाखण्ड है एक बेईमानी है इसलिये यह जरूरी है कि ऐसा सुखमयी बदलाव लानें के लिये हम परिणाम जनक सकारात्मक प्रयास करें, अपनें आचरण से अन्यों को प्रेरित करें और तभी यह झंडारोहण , यह श्रद्धा-श्रद्धाञ्जलि और वादे-इरादे अपनें मूल स्वरुप में सहज और सार्थक कहे जा सकेंगे ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, सचिव ज्ञानप्रकाश तिवारी, विश्वप्रताप सिंह यादव राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बैजनाथ चौधरी, राजकुमार जायसवाल, रोहित कुमार के साथ जगदीश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिकजन कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
Related